ईरानी कमांडरों को मारने की धमकी देने वाले पछताएंगे – जनरल हुसैन सलामी
ए जावेद
आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर ने कहा है कि अमरीका को अपनी कार्यवाहियों के प्रति बहुत ही सावधान रहना चाहिए। अमरीका की ओर से आईआरजीसी के कमांडरों को धमकाने पर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि शत्रुओं को जान लेना चाहिए कि अगर ईरानी कमांडरों को मारने की धमकी दी जाएगी तो फिर उनके कमांडर भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के शत्रु अगर चाहते हैं कि वे अपनी विध्वंसक कार्यवाहियों को जारी रखें तो फिर उनको एसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा जिसका नियंत्रण उनके हाथों में नहीं होगा। आईआरजीसी के कमांडर जनरल हुसैन सलामी ने अमरीकी, ईरान के विरुद्ध सैन्य एवं आर्थिक दोनो क्षेत्रों में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अमरीका, ईरान को शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक की प्राप्ति से नहीं रोक सका तो उसने परमाणु वैज्ञानिकों की हत्याओं का काम शुूरू किया।
जनरल हुसैन सलामी का कहना था कि जब ईरान के विरुद्ध हर क्षेत्र में अमरीका विफल हो गया तो उसने हत्याओं का काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अमरीका, ज़ायोनी शासन और उनपर निर्भर शासन, सामान्यतः आतंकी हैं। उनका कहना था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत और आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के नए कमांडर इस्माईल क़ाआनी को जान से मारने की अमरीकी धमकी सिद्ध करती है कि अमरीका और ज़ायोनी शासन, आतंकी शासन हैं।