यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी गठबंधन को पहुंचाया भारी नुक़सान
तारिक़ खान
: पूर्वी सनआ में यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के विरुद्ध सऊदी गठबंधन की कार्यवाही शुरु होने के एक सप्ताह बाद यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी गठबंधन को भारी नुक़सान पहुंचाया है। प्रकाशित होने वाली तस्वीरों और वीडियोज़ से पता चलता है कि सऊदी गठबंधन को नेहम के मोर्चे पर बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सप्ताह के आरंभ में सऊदी गठबंधन ने अपने समर्थक छापामारों के साथ सनआ पर क़ब्ज़े के लिए आप्रेशन शुरु किया था और नेहम के मोर्चे पर बहुत ज़्यादा सैनिक और सैन्य उपकरण एकत्रित कर लिए थे।
इस कार्यवाही का उद्देश्य नेहम के पहाड़ी क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा करना और सनआ के पहाड़ी क्षेत्रों के निकट अपनी पोज़ीशन मज़बूत करना था किन्तु इस आप्रेशन का हाल भी असीर आप्रेशन जैसा ही हुआ जिसमें सैकड़ों सैनिक बंदी बनाए गये और मारे गये व घायल हुए थे।