नहीं कम हो रही आज़म खान की मुश्किलें, विधायक पत्नी तन्जीन और बेटा अब्दुल्लाह न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
हर्मेश भाटिया
रामपुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने एक मामले में आजम खान, सांसद मोहम्मद आज़म खान, उनके पुत्र अब्दुल्ला तथा पत्नी तनज़ीन फातिमा को रामपुर की अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वहीं कोर्ट ने इससे पहले आजम खान की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने उत्तर पुलिस को आदेश दिया है कि वह आजम को 17 मार्च को पेश करें। आजम खान व उनका परिवार 2 मार्च तक जेल में ही रहेंगे। आज सुबह सांसद आज़म खान, अपनी विधायक पत्नी तन्जीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्लाह आज़म के साथ एडीजे धीरेन्द्र दुमार की अदालत में सरेंडर किया, ज़मानत अर्जी ख़ारिज होने के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च नियत हुई है.
बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश की सरकार आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए थे। इनमें से ज्यादातर मामले भूमि अधिग्रहण के हैं। पिछली कई सुनवाई में आजम खान कोर्ट में पेश नहीं हुए थे जिसकी वजह से कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है।