सुरक्षाबलों की सक्रियता के बावजूद नहीं थम रही तस्करी
फारुख हुसैन
गौरीफंटा. हमारे देश के सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे सीमा पर मुस्तैदी से डटे होने के बावजूद कुछ तस्कर सीमा से सामान तस्करी का नेपाल ले जाने की कोशिश करते हैं हालांकि कुछ तस्कर उल्टे सीधे रास्ते अपनाकर तस्करी में सफल भी हो जाते हैं
ताजा मामला नेपाल बॉर्डर का है जिसमें सुबह 8:45 बजे जब एक पेट्रोलिंग पार्टी मुख्यालय से रवाना तो गस्ती के दौरान लगभग 12:00 बजे पेट्रोलिंग पार्टी को दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़े जो कुछ सामान लेकर जा रहे थे पेट्रोलिंग पार्टी ने उनका पीछा किया तो वह भाग पड़े जिससे पेट्रोलिंग पार्टी का शक यकीन में बदल गया की कुछ ना कुछ अवैध सामान जरूर है पेट्रोलिंग पार्टी ने एक युवक को दबोच लिया जबकि दूसरा सामान फेंक कर सीमा के नजदीक नदी में कूदकर सीमा पार कर गया
पेट्रोलिंग पार्टी ने सभी सामान इकट्ठा करके सूचना संबंधित मुख्यालय को दी और जब्ती सीजर मेमो तैयार कर पकड़े गए व्यक्ति वाह सभी सामान कस्टम ऑफिस गौरीफंटा के सुपुर्द कर दिया सेनानायक हरवंश सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई जिसमें एएसआई जीडी सदन कुमार //करण सिंह अमित कुमार हेड कांस्टेबल// व कई साथी जवान शामिल रहेll कस्टम विभाग के अनुसार बरामद सामान में कुछ सब्जियों के बेज पाएगा करेना जिनके कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग दो लाख आंकी गईl)