जिलाधिकारी ने रजा लाइब्रेरी के निदेशक का कार्यभार किया ग्रहण
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने रजा लाइब्रेरी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिलाधिकारी ने रजा लाइब्रेरी के स्टाफ से लाइब्रेरी स्तर से किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा आगामी 01 सप्ताह के भीतर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बनाई जाने वाली कार्ययोजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
उन्होंने रामपुर की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लाइब्रेरी प्रबंधन द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की समीक्षा के दौरान कहा कि रामपुर की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री बनवाई जाएगी तथा उसे विभिन्न अवसरों पर आमजन में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा ताकि विरासत के महत्व को आमजन समझ सकें। सिटी मांटेसरी स्कूल को भी रजा लाइब्रेरी के अंतर्गत संचालित कराया जाएगा जिसके लिए उन्होंने लाइब्रेरी प्रबंधन को निर्देशित किया कि वे आवश्यक कागजी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें ताकि सिटी मांटेसरी स्कूल को रजा लाइब्रेरी की विभिन्न धरोहरों को व्यापक जन जागरूकता का माध्यम बनाया जा सके। लोगों को उनकी विरासत को समझने का अवसर मिले।