डीएम के निर्देशन पर आबकारी टीम ने की छापेमारी, 60 लीटर कच्ची शराब बरामद
फारुख हुसैन
पलियकलां-खीरी। डीएम के निर्देशन पर कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी टीम ने छापामार अभियान चलाया। आबकारी इस्पेक्टर गिरीश कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम ने दर्जनों गांवों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने जंगल, खेतों के किनारे व गांवों में छापेमारी के दौरान टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। टीम ने मौके पर मिला हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया।
रविवार को डीएम शैलेंद्र सिंह व एसपी पूनम के निर्देशन पर आबकारी टीम ने रविवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। आबकारी इस्पेक्टर गिरीश कुमार ने मझगई चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह व पुलिस बल के साथ मझगई पलिया क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापा मारा। इस दौरान टीम ने नौगवां, खालेपुरवा, चौरी, विश्नूपुर, कोठिया, त्रिलोकपुर सहित कई गांवों, जंगल, खेतों व नदियों के किनारों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान टीम ने हजारों लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। छापामार अभियान में मझगई पुलिस के आरक्षी राजेश कुमार, सुधीर कुमार आदि शामिल रहे।