भारत नेपाल सीमा की बनकटी रेंज में भारी मात्रा में चिरान की लकड़ी बरामद
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी÷ भारत नेपाल सीमा के गांव पश्चिम छेदिया में वन विभाग और एस एस बी की ज्वाइट पेट्रालिंग के दौरान भारी मात्रा में चिरान की भी लकड़ी बरामद की गयी। जिसमें साखू , सागौन, सीशम की लकड़ी शामिल हैं।
रेंजर बनकटी, आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसबी सूडा, इंस्पेक्टर मेघ राज और बनकटी इंस्पेक्टर सतनाम सिंह की टीम की मदद से दो अभियुक्त को पकड़ा गया है अभी तीन फरार है उन्हें पकड़े की कार्रवाई चल रही है।
बैलगाड़ी भर लकड़ी के साथ दो लोगों का गिरफ्तार किया गया है। जिसमेंशिया राम राना,पुत्र टीका राम धनगढ़ी, बमहन राना, हिम्मत नगर के नाम शामिल हैं। पकड़ी गई लकड़ी में एक सौ दस नग लकड़ी शीशम शाल और सागौन की बताई जा रही है।