अवैध खनन पर एस डी एम की छापामार कार्यवाही, खेत स्वामी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश, बैलगाड़ियों के टायर काटे
गौरव जैन
स्वार। अवैध खनन को लेकर छापामारी में उपजिलाधिकारी ने खेत स्वामी द्वारा रुपये लेकर बैल गाड़ी भरवाने पर कार्यवाही के निर्देश देने के साथ अवैध खनन से भरी बैलगाड़ियों के टायर भी काट दिए। छापामार कार्यवाही से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया।
मामला स्वार कोतवाली के मसवासी चौकी क्षेत्र का है। सुबह सबेरे उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने राजस्व टीम के साथ चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी किनारे जमना जमनी घाट पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने देखा कि घाट पर खेत में अवैध खनन से भरी दस बैलगाड़ियां खड़ी थी।
मौके पर खेत स्वामी भी मौजूद मिला जो प्रति बैलगाड़ी से सौ रुपए बसूल रहा था। जिस पर उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने खेत स्वामी बलविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह को हिरासत में लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही खनन भरी बैलगाड़ियों के टायर भी काटने की कार्यवाही की। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि खेत स्वामी के खिलाफ 151 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।