मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चैयरमैन ने गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार व फल बाटे
गौरव जैन
स्वार। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चैयरमैन ने गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार के साथ फलों का वितरण किया
क्षेत्र के सभी चिकित्सा केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, बलगम जांच एवं उपचार किया जाता है। इस मेले का उद्देश्य लोगों की बीमारियों का उचित इलाज कर उन्हें स्वास्थ्य बनाना है।
मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट चिकित्सकों के चक्कर ना काटने पड़े। जिसके लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर योग्य चिकित्सक मरीजों का इलाज करते हैं। क्षेत्र के उपनगर मसवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले में पहुँच कर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिपम मौर्य ने गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार व फलों का वितरण किया। इस दौरान डॉ जेड ए खान, स्वार सीएचसी प्रभारी डॉ इंदु कांत वर्मा, एएनएम कमलेश देवी, प्रियंका पाल, सहित समस्त ऑगनवाडी कार्यकत्री, आशाएं मौजूद रही।