लॉक डाउन में कर रहे थे निकाह, पहुच गई पुलिस और दुल्हे राजा सहित क़ाज़ी को ले आई थाने
अंचल गौर
देहरादून. कोरोनावायरस के चलते कई लोगों ने अपनी शादी स्थगित कर दी है। लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। जिनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान बिना परमीशन के शादी के लिए बारात निकाली तो पुलिस ने काजी और दूल्हा सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पुलिस से परमीशन नहीं ली थी और निकाह कर रहे थे।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काजी और दूल्हे को उठाकर थाने उठा लाई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ”जहां निकाह हो रहा था, वहां से 8 लोगों को अलग रहने को कहा गया है, यह संवेदनशील है। उन्होंने अनुमति तक नहीं मांगी थी।”