कोरोना का कहर – देश संक्रमितो की संख्या पहुची 25 हज़ार के करीब, पिछले 24 घंटे में 1490 आये ए मामले तो वही 56 लोगो की हुई मौत
आफताब फारुकी
नई दिल्ली। देश भर में लॉक डाउन जारी है। इस दौरान भारत पुरी शिद्दत के साथ कोरोना से लगातार अपनी जंग लड़ रहा है। मगर इसके बावजूद इसका कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आकड़ो के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 25 हज़ार पहुचने के कगार पर है। वही दूसरी तरफ आज मृतकों की संख्या में भी आज भारी इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24942 हो गई है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 56 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले आज सामने आए हैं। हालांकि, इस खतरनाक बीमारी से अब तक 5210 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।