भ्रमित ना हो जिला सील नहीं होगा सिर्फ कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट सील होंगे, वाराणसी में पहले से लागू है यह व्यवस्था – ज़िला अधिकारी वाराणसी
अहमद शेख
वाराणसी। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का आदेश दिया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत इन जिलों के वह क्षेत्र पूर्ण सील होंगे जहां कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गए हैं। वाराणसी में यह कार्रवाई 4 दिन पूर्व से ही चल रही है। अन्य क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के सील की कार्रवाई नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बताते हैं कि जिन जिलों में ये हॉटस्पॉट चिन्हित कर एरिया वाइज सीलिंग नही की जा रहीं थी वही के लिए नए निर्देश हुए हैं।
वाराणसी में डिस्ट्रिक्ट लॉक डाउन और हॉटस्पॉट लॉक डाउन दोनो व्यवस्था शासन के कहने से पहले ही लागू की गई हैं। शासन के द्वारा कोई भी पूरी तरह कोई जिला सील करने के नए आदेश नही हैं। उन्होंने बयान में कहा है कि हर जिले में कोरोना पॉजिटिव के केसेस के एरिया चिन्हित किये जाने हैं जिन्हें हॉट स्पॉट बोला जाएगा। केवल उन हॉट स्पॉट की ही सीलिंग होनी है। जिले तो पहले से ही सभी लॉक डाउन हैं।
यह कार्यवाही वारणासी में 4 दिन से ही चल रही है। जिन जिलों में ये हॉटस्पॉट चिन्हित कर एरिया वाइज सीलिंग नही की जा रहीं थी वही के लिए नए निर्देश हुए हैं।