कानपुर – अनवरगंज थाने पर तैनात सिपाही की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, पूरा थाना होगा क्वारंटीन, पहुचे थाने पर एसएसपी और डीएम, सीसीटीवी से हो रही मिलने जुलने वालो की पहचान
आदिल अहमद/मोहम्मद कुमैल
कानपुर. एक और कोरोना योद्धा इस ज़ालिम वायरस के चपेट में आ चूका है. कानपुर के रेड जोन इलाके में शामिल अनवरगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां के स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएम एसएसपी मौके पर पहुंचे। अपनी निगरानी में सभी पुलिस कर्मियों की जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग ने कांस्टेबल के संपर्क में आए थाना प्रभारी, दो दरोगा समेत 14 पुलिस वालों के सैंपल जांच को भेजे हैं।
साथ ही इनसे थाने में ही रहने और सावधानी बरतने को कहा है। इसके अलावा थाने और यहां बने आवास परिसर को सैनिटाइज कराया गया। संक्रमित आए हेड कांस्टेबल मूलरूप से इटावा के रहने वाले हैं। वे थाने में ही बने कमरे में रहते हैं।शहर में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस वालों की भी जांच कराने के आदेश हुए थे। खासकर ऐसे थानों के जो रेड जोन में हैं।
इसी क्रम में अनवरगंज थाने से छह पुलिस कर्मियों का सैंपल बुधवार रात को लिया गया था। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में हेड कांस्टेबल में कोरोना की पुष्टि हुई है।इस पर सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांस्टेबल को भर्ती करा दिया है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आए करीब 33 पुलिस वालों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जो ज्यादा नजदीक रहे हैं, उनके सैंपल लिए गए हैं।
एसपी पूर्वी ने बताया कि हेड कांस्टेबल थाने के अलावा हॉटस्पॉट एरिया में भी गश्त पर जाया करते थे। इसके अलावा थाने में फरियादियों से भी मुलाकात होती थी। हेड कांस्टेबल किस, किस के संपर्क में आए थे, इसके लिए थाने में लगे कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जो भी चिह्नित होंगे, उनका भी मेडिकल कराया जाएगा।