घरेलू कलह से परेशान विवाहिता कुएं में कूदी, मौत
प्रदीप दुबे विक्की
सुरियांवा,भदोही। स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पाली के दशरथपुर नामक गांव में घरेलू कलह से परेशान दो बच्चों की मां शुक्रवार को बीती रात 11:00 बजे कुएं में कुद गई जिसके चलते कुएं में ही उसकी मौत हो गई । देर रात हुए घटना से परिजनों की चीख-पुकार व शोरगुल से गांव में हड़कंप मच गया , और ग्रामीणों की भीड़ कुए पर जमा हो गई । काफी मेहनत के बाद महिला का शव कुएं से रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया।
सुबह होते ही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों में सास-ससुर और देवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के सरई-डिहवा निवासिनी पिंकी 26 वर्ष पुत्री नन्हे लाल की शादी दशरथपुर निवासी अक्षैबर के पुत्र रमेश के साथ वर्ष 2014 में हिंदू रिति- रिवाज के अनुसार हुई थी ।रमेश टइन दिनों मुंबई में रहकर जहां मजदूरी कर रहा है वही उसके पिता भी मुंबई मैं ही रह कर किसी प्राईवेट फर्म में वाचमैन का कामरहे हैं जो कुछ समय पहले गांव आए हुए हैं बताया जाता है कि विवाहिता को इस बीच एक पुत्र 5 वर्ष 1 वर्ष की पुत्री है गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर पिंकी के ससुराल वालों से पिंकी का विवाद हुआ था। इस झगड़े से परेशान पिंकी अपने दोनों बच्चों को सोता हुआ छोड़कर रात व 11:00 बजे कुएं में कूद पड़ी इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते कुए पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सब को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया तब तक विवाहिता दम तोड़ चुकी थी वही पिंकी के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पिंकी की मौत ससुराल जनों के प्रताड़ना के चलते हुई है। फिलहाल विवाहिता का शव पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद इस घटना का खुलासा होगा।