विवाद में गोली मार कर युवक की हत्या, आरोपी हिरासत में
तारिक खान
प्रयागराज. मामूली विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। चाय दुकान पर शुरू हुआ जुबानी विवाद कब हिंसक हो गया, वहां खड़े लोगों को इसका आभास भी नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले आरोपी को पकड़ा, फिर पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी। पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर लाश और आरोपी दोनों को कब्जे में लिया। यह पूरी घटना सुबह 9:30 बजे की है।
मामला करेली थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सी मोड़ा का है.। लोगों की मानें तो आपसी विवााा के बीच मोहम्मद सोना ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से लोटन निषाद जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर लोग वारदात स्थल की ओर भागते हुए पहुंचे। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपित वहां से भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया और पिटाई की गई। उधर मृतक को लोग अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना पाकर वहां करेली थाने की फोर्स पहुंची। लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है।
प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने लोगों से शांति बनाए रखने और घटना को मजहबी रंग नहीं देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 9:30 बजे की है। जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा और आरोपी शख्स ने गोली चला दी। शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी। सीएम योगी ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही मृतक शख्स के परिवार को पांच लाख मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।