रमजान में मुस्लिम ज्यादा इबादत करे ताकि ईद के पहले दुनिया कोरोना के प्रकोप से मुक्त हो जाये – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
ए जावेद
नई दिल्ली: एक तरफ जहा कुछ लोगो के द्वारा नफरतो की सियासत किया जा रहा है, वही दूसरी तरफ पूरी दुनिया एक दुसरे के कंधे से कन्धा मिलकर इस कोरोना की महामारी के खिलाफ लड़ रही है। जहा कुछ लोग अपने सियासी फायदे के लिए देश की साख पर बट्टा लगाते हुवे कोरोना को सांप्रदायिक रूप देने की ओछी हरकत कर रहे है वही दूसरी तरफ देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपसी भाईचारे की अपील करते रह रहे है।
इसी क्रम में आज देश को संबोधित करते हुवे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो पर मन की बात किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान देश भर की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की जनता से कोरोना वायरस को लेकर बात किया।
मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान के दौरान ज्यादा इबादत करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि दुनिया ईद से पहले कोरोनावायरस के प्रकोप से मुक्त हो जाए।