दिल्ली में कोरोना संक्रमितो की संख्या 500 पार, 1800 रिपोर्ट्स का अभी भी है इंतज़ार
आफताब फारुकी
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। इसके साथ ही दिल्ली में मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। ताज़ा आकड़ो के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के चपेट में 500 से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि 1800 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 19 का कनेक्शन तबलीगी जमात के मरकज से है।
दिल्ली में अबतक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 503 तक पहुंच चुका है। इनमें 320 मामले मरकज से जुड़े हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल आकंड़े तो यही कह रहे हैं कि मरकज की लापरवाही दिल्ली पर भारी पड़ रही है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बाद भी कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना चिंता वाली बात है।