पलिया कोतवाली में पुलिस ने गोवध अधिनियम के तहत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक पूनम के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे गौवध अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान के चलते कोतवाली पलिया में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है ।जानकारी के अनुसार पलिया सीओ राकेश कुमार नायक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरिक्षक विद्याशंकर शुक्ल के नेत्रत्व में अपने हमराही उप निरिक्षक मनवीर सिंह,कास्टेबल योगेश,कास्टेबल राहुल के द्वारा बीते दिनों हुई
पलिया के ग्राम बेहननपुरवा में गौवध के मामले में पुलिस टीम ने सघन प्रयास करके पांच अभियुक्त शबर हुसैन पुत्र कादिर,नफीस पुत्र अजमुद्दीन निवासी छोटी पलिया पाल उर्फ रिहान पुत्र खलील,नुरूल पुत्र इम्तियाज निवासी बेहननपुरवा,कमरूद्दीन पुत्र मौला निवासी अतरिया थाना पलिया को गिरफ्तार किया है जिन पर 243/20 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।