प्रयागराज – शहर क़ाज़ी का एलान, रहमतो के महीने रमजान में करे घरो पर ही इबादत
तारिक खान
प्रयागराज. कोरोना वायरस में लगे लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी मुसलमान रमज़ानुल मुबारक के पवित्र महीने में घरों पर ही रह कर करें। बुधवार को प्रयागराज के क़ाज़ी-ए-शहर मुफ़्ती शफ़ीक़ अहमद शरीफी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि इस समय पूरा भारत कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में चल रहा है।
इसको देखते हुए नगर के सभी मुसलमान लॉक डाउन का भरपूर पालन करते हुए रमज़ानुल मुबारक के महीने में अपने घरों में रहकर ही अल्लाह की इबातेँ करें। किसी भी मस्जिद में नमाज़ या तरावीह में 4 से ज़यादा लोग इकट्ठा न हों और किसी भी जगह पर सामुहिक इफ़्तार या तरावीह की नमाज़ के लिए इकठ्ठा न हो। जिससे कि ज़िला प्रशासन को कठिनाइयो का सामना करना पड़े और जिला प्रशासन का सहयोग करे।