मूक बधिर नसीमा बेगम को पत्र भेज कर प्रियंका गांधी ने की सराहना
तारिक खान
प्रयागराज.. प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रयागराज की मूक बधिर महिला नसीमा बेगम द्वारा ज़रुरतमन्दों के लिए खाद्ध सामाग्री के वित्रण पर पत्र लिख कर उनके जज़बे की प्रशंसा की है। बहादुरगंज की रहने वाली नसीमा बेगम न तो बोल सकती हैं और न ही सुन सकती हैं लेकिन इस वक़्त कोरोनो वॉयरस आपदा से जूझ रहे ग़रीबों को ज़रुरत की खाद्ध सामाग्री का वित्रण कर देश दुनिया में सुर्खियाँ बटोर रही हैं।
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष नफीस अनवर ने नसीमा बेगम के आवास पर पहुंचकर प्रियंका गांधी वाड्रा जी का पत्र सौंपा। महासचिव इरशाद उल्ला ने प्रदेश अध्यक्ष लल्लू कुमार गुप्ता अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम जी का शुक्रिया अदा किया। नसीमा बेगम ने कीडगंज,बहादुरगंज आदि क्षेत्र की उन ज़रुरतमन्दों को राहत सामाग्री पहुँचाई जिनके घर राशन नहीं था और वह रोज़ कमाने और परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन लॉक डाऊन के कारण आर्थिक तंगी के कारण इनके घर चूलहा नहीं जल पा रहा था।प्रयागराज के अखबारों व समाचार बुलैटिन में इनकी खबर चलने पर प्रियंका गांधी वाद्रा ने इनहे पत्र भेज कर इनके हौसले की सराहना की। प्रियंका ने कहा हमे आप पर नाज़ है। आप की सेवाभाव से करोड़ो लोगों को प्रेणा मिलेगी।आप के सेवा भाव को सलाम।