हो सकता है भारत में लॉक डाउन हटाने के तीन चरण, जाने क्या हो सकते है तरीके
तारिक खान
नई दिल्ली. भारत में लॉक डाउन हटाने की कवायद शुरू होने की चर्चा जोरो पर है. इस बीच लॉक डाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू हो गया है। इसके लिए देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की चार घंटे की मैराथन बैठक में चाहे लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने पर सहमति बनी हो, लेकिन यह भी आम राय है कि इसे धीरे-धीरे हटाया जाए। पीएम ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाह रहे हैं। अब चरणबद्ध ढंग से एक-एक कर कदम बढ़ाया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि चार सौ जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का कोई मामला नहीं है इसे ग्रीन जोन माना जाएगा। इसके साथ-साथ- जहां अधिक मामले हैं ऐसे 75 जिले हैं। ये रेड जोन के नाम से जाने जाएंगे। बाकी जिले जहां कम मामले सामने आए हैं वे ऑरेंज ज़ोन कहलाएंगे।