नहीं था कोई मुख में निवाला तो भूखे श्रमिक साइकिल से ही चल दिए घर की तरफ
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ)। शाहगंज(जनपद जौनपुर)के रंगकेयाना पेट्रोल पंप के पास रहकर साइकिल से प्लास्टिक के सामानों की फेरी लगाकर अपने परिवार की निवाला का जुगाड़ करने वाले मालदा टाऊन(प.बंगाल)के दर्जनों लोगों का काम लाक डाउन के वजह से बंद पड़ा है। जिसके कारण वे भूखमरी के कागार पर पहुँच गए थे।लाक डाउन की अवधि एक बार फिर बढने से उनका धैर्य जवाब दे गया।
लगभग चार सौ किलोमीटर दूर अपने घरों को साइकिल से ही निकल गए। मालदा टाउन के लगभग 12 लोग जो शाहगंज जनपद जौनपुर के रंगयाना पेट्रोल पंप के पास रहकर फेरी लगाकर प्लास्टिक के सामान बेचकर अपने तथा परिवार का परिवार की रोटी का जुगाड़ करते हैं। लाख डाउन के वजह से रोजी रोजगार बंद हो जाने की वजह से मुफलिसी का शिकार हो रहे थे ।लगभग 1 माह के बंदी के बाद भूख और प्यास से तड़पते इन लोगों का धैर्य अंततः जवाब दे गया और अपनी फेरी करने वाली साइकिल से ही निकल पड़े हैं ।कड़ी धूप के कारण थकान और भूख- प्यास से पीड़ित ये लोग जब थलईपुर चट्टी पर रुके तो कुछ लोगों ने बिस्किटव नमकीन देकर इन्हें पानी पिलाया।फिर ये लोग अपने गंतब्य को रवाना हुए।