सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन न मिलने पर गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। सोमवार सुबह विधान सभा क्षेत्र के बंथला गांव स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन का वितरण नहीं होने पर गुस्साएं लोगों ने बंथला फ्लाई ओवर पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का समझाकर जाम खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नए राशन कार्ड धारक बंथला गांव स्थित राशन की दुकान पर करीब 9 बजे कोटेदार ने दुकान पर राशन उपलब्ध न होने की बात कही। जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और लोगों ने कोटेदार पर राशन वितरण न करने का आरोप लगाते हुए बंथला फ्लाई ओवर पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
खाद्य आपूर्ति अधिकारी नसीम अखतर ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो दिनो से सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन का वितरण होने से दुकान पर राशन समाप्त हो गया था। उन्होंने बताया कि दुकानदार को चालान बनाकर जमा करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से कार्ड धारकों को फिर से राशन मिलेगा।