आगरा में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 25 संक्रमित, महज़ तीन दिन और मिले 93 संक्रमित, कुल संक्रमितो की संख्या पहुची 526
मो कुमैल
कानपुर. ताज नगरी आगरा में कोरोना वायरस के मरीज मिलने का सिलसिला टूट नहीं रहा है। शनिवार की सुबह 25 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब तक जिले में 526 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। 30 अप्रैल से दो मई की सुबह तक 93 नए मरीज मिल चुके हैं।
ताजनगरी में कोरोना संक्रमण से साथ कोरोना से जंग जीतने की दर भी तेज है। शुक्रवार को चार और ठीक होकर घर चले गए। इन्हें खंदौली में रखा गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 126 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 15 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
शुक्रवार को मिले नए कोरोना मरीजों में सब्जी विक्रेता, केबिल ठीक करने वाले मैकेनिक और रिक्शा चालक शामिल हैं। पूल टेस्टिंग में ऑटो चालक की बेटी भी संक्रमित मिली है। संक्रमित सब्जी विक्रेताओं में बसई मंडी के चार और एक सिकंदरा सब्जी मंडी का है।
कहा कहा मिले है संक्रमित
- विष्णु कॉलोनी, शाहगंज में रिटायर्ड टीचर संक्रमित मिले है. संक्रमित मरीज़ आगरा कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था। सैंपल देने गए थे।
- विनय नगर बोदला में गर्भवती महिला मिली संक्रमित, अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला पॉजिटिव आई। वह शाहगंज की निवासी है। बुखार आने पर कोरोना की जांच करावाया गया थी।
- हसनपुर, खंदौली में चार बच्चों सहित पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है. एक ही परिवार के ये सभी पांच लोग मिले हैं। परिवार का मुखिया पहले ही संक्रमित मिल चुका है। नए मरीजों में पांच, छह, सात और आठ साल के बच्चे है। 34 साल की एक महिला भी संक्रमित मिली है
- बेलनगंज में 19 वर्षीय युवकसंक्रमित मिला है. तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को बताया था। उसकी सलाह पर सैंपल दिया। रिपोर्ट आई तो संक्रमित मिला। क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।