जौनपुर में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में 43 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट आई पोसिटिव
तारिक खान
जौनपुर। जौनपुर में एक ही दिन में कोरोना के 43 मामले सामने आने के बाद जिले के ही नही बल्कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया है। आज शुक्रवार को जौनपुर में एक ही परिवार के चार लोगों और दो सगे भाई सहित 43 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे से सबसे ज्यादा छह मरीज केराकत ब्लाक के हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पुष्टि कर दी है।
डीएम ने बताया कि सभी को मीरपुुर में बनाए गए एल-1 श्रेणी के अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। ये सभी देश के विभिन्न महानगरों से आए प्रवासी हैं। इसमे जनपद के मड़ियाहूं ब्लॉक के दो, मुंगराबादशाहपुर, करंजाकला, बदलापुर क्रमश: एक-एक, जलालपुर छह, शाहगंज ब्लाक के गांव दो, केराकत पांच, मछलीशहर दो और जिला अस्पताल में आइसोलेट किये गये 8 संदिग्ध शामिल हैं। सभी संदिग्धों के सैंपल 15 मई जांच के लिए बीएचयू लैब में जांच के लिए भेजे गये थे। अब जौनपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हो गई है जिसमें से दो की मौत और ग्यारह व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं।