मिर्ज़ापुर में जारी है कोरोना का कहर, एक पॉजिटिव मरीज़ मिलने से कुल संक्रमितो की संख्या हुई 12
ज़मीर अशरफ
मिर्जापुर. जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद उसे जिले के विंध्याचल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। उसके गांव में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया कर हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया गया। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। इसमें कछवा के पीर खा वार्ड में एक ही परिवार के सात, चील्ह के सागरपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोग और एक देहात कोतवाली के महेवा गांव का युवक है।
जमालपुर थाना क्षेत्र के जफरपुरा गांव निवासी युवक 12 मई को ट्रक से चंदौली पहुंचा था। 13 को सैंपल लेकर उसे घर भेज दिया था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक घर पर होम क्वारंटीन था।चंदौली सीएमओ की सूचना पर रविवार की सुबह उसे भी विंध्याचल आइसोलेशन में भर्ती किया गया। उसके गांव को हॉटस्पॉट बनाया कर रास्तों को सील किया गया। उसके परिजनों को होम क्वारंटीन किया गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई।