भारत में पकड़ रहा कोरोना संक्रमण रफ़्तार, कुल संक्रमितो की संक्या हुई 96 हज़ार पार
तारिक खान
नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 96 हजार के पार पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मामले सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 36,824 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
बताते चले कि इसी बीच लॉक डाउन 4 की घोषणा प्रधानमंत्री कर चुके है। लॉक डाउन 4 आज 18 मई से शुरू हो गया है। इसके आगे की जानकारी इस सम्बन्ध में प्रतीक्षारत है। वही दूसरी तरफ रेलवे ने 30 जून तक के सभी टिकट कैसिल कर दिए है और सभी का पैसा पूरा रिफंड हो रहा है।