हालात-ए-कानपुर पर एक नज़र आदिल अहमद के साथ, कानपुर में नही थम रहा कोरोना का कहर, जाजमऊ में प्रवासियों का हंगामा के साथ जाने अन्य स्थानीय समाचार

आदिल अहमद

कानपुर। कानपुर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। रोज़-ब-रोज़ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है। इस दौरान आज रविवार को मिली रिपोर्टस के अनुसार 17 नए कोरोना के मामले प्रकाश में आये है। हिंदुस्तान की एक खबर के अनुसार कानपुर में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। समाचार के अनुसार रंजीतपुरवा निवासी महिला को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरने के बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक शहर में खतरनाक वायरस से पांच मौतें हो चुकी हैं। इसके साथ ही रविवार को 17 और लोग संक्रमित पाए गए, जिसमें महिला पार्षद भी शामिल है।

Demo Pic

सीएमओ डॉ0 अशोक शुक्ला ने जिन 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि है उसमें एक की रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से रविवार सुबह ही जारी हुई थी। दो लोगों की जांच सीएमओ स्तर से लैब को भेजी गई थी। बाकी 14 के पॉजिटिव आने की रिपोर्ट केजीएमयू लखनऊ ने जारी की है। वहां 28 नमूनों की रिपोर्ट भेजी गई थी जिसमें 14 निगेटिव निकले हैं। संक्रमित लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं जिनकी उम्र 18 से 52 वर्ष के बीच है। वहीं, आठ वर्ष का मासूम और 63 वर्षीय बुजुर्ग भी पॉजिटिव में शामिल हैं।

वही दूसरी तरफ लॉक डाउन बनने वाले पास पर एक बड़ा सवालिया निशाँन वायरल वीडियो से ज़ाहिर हुआ है। इस वीडियो में फर्जी पास बनाये जाने का दावा सामने आया है। मामला घाटमपुर तहसील से सम्बंधित है। घाटमपुर तहसील एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल होते वीडियो ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। वीडियो में एसडीएम के स्टेनो की मेज की दराज से लॉकडाउन में वाहन पास चोरी करके एसडीएम की मुहर लगाते हुए एक संग्रह अमीन नजर आ रहा है। घटना की पोल खुली तो अमीन से पूछताछ की गई। जिसके बाद आक्रोशित अमीन लामबंद हो गए और स्टेनो के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। अमीनों ने स्टेनो पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए हटाने की मांग करके अफसरों को ज्ञापन सौंपा है।

बताया जा रहा है कि कोविड-19 के लिए घाटमपुर तहसील में संचालित कंट्रोल रूम में संग्रह अमीन दीपक कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। शनिवार सुबह दफ्तर पहुंचे स्टेनो मोहित सोनी को दराज में रखे पांच वाहन पास गायब मिले, तो पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ के दौरान हुई ताना तनी के बीच अमीन लामबंद हो गए और स्टोनो मोहित पर अभद्रता का आरोप लगा कर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग किया है। स्टेनो मोहित सोनी ने एसडीएम को प्रतिवेदन में मेज की दराज से पांच वाहन पास चोरी कर मुहर लगा फर्जी हस्ताक्षर बनाने की जानकारी के साथ सीसीटीवी फुटेज की सीडी भी सौंपी है।

इसके अलावास आज डीएम कानपुर ने लॉक डाउन 3 के दौरान शहर में किसी तरह की छुट नहीं प्रदान किया है। लॉकडाउन तीन में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों को राहत देने के क्रम में उप्र शासन से आदेश आने के बाद रेड जोन में शामिल कानपुर में लॉकडाउन के समय डीएम का बड़ा फैसला आया है। फिलहाल शहरी क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील रहेंगे और किसी भी नई गतिविधि को छूट प्रदान नहीं की जाएगी। यहां पर लॉकडाउन अनुपालन को लेकर सख्ती पूर्ववत रहेगी। डीएम के आदेश के तहत नगर के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में सशर्त कुछ दुकानें खोले जाने की अनुमित रहेगी।

गाइड लाइन के पालन में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बिल्हौर, चौबेपुर, बिधनू, मंधना समेत अन्य छोटे कस्बों में दुकानें खोली जा सकेंगी। डीएम डॉ। ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि शासनादेश के क्रम में नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगी। इसमें किसी तरह को कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कानपुर और उन्नाव सीमा सील होने पर प्रवासीयो ने जमकर आज रविवार की सुबह हंगामा काटा। लॉकडाउन में उन्नाव सीमा सील होने की वजह से रविवार सुबह जाजमऊ चेकपोस्ट पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासियों ने एकत्रित होकर हंगामा किया। सूचना पर अधिकारियों के साथ चकेरी थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ को समझाकर शांत कराया। इसके बाद अधिकारियों ने उन्नाव के अफसरों से बातचीत कर सीमा खुलवाकर सभी प्रवासियों को उनके गृह जिला रवाना किया।

इस समय उन्नाव और फतेहपुर की सीमा सील होने की वजह से दूसरे राज्यों से आए प्रवासी घर नहीं जा पाए थे। जिला प्रशासन ने सैकड़ो प्रवासियों को अस्थाई शेल्टर होम बनाकर क्वारंटाइन किया था। जिन लोगों का क्वारंटाइन का समय पूरा हो चुका है वे लोग रविवार सुबह अपने घर जाने के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्नाव सीमा बंद होने पर सभी को जाजमऊ गंगा पुल से वापस लौटाया जाने लगा। कुछ ही देर में प्रवासियों की भीड़ बढ़ने लगी। इस दौरान आक्रोशित प्रवासी चेकपोस्ट पहुंचकर सड़क पर बैठ गए और हंगामा करने लगे। सड़क जाम होने से वाहन भी जहां-तहां ठहर गए।

हंगामे की सूचना पर अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रवासियों को शांत कराने की कोशिश की। प्रवासियों के न मानने पर पुलिस ने लाठी पटककर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद अधिकारियों ने उन्नाव प्रशासन ने बात कर सीमा खुलवाकर सभी को रवाना किया। थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता ने बताया कि सीमा खुलवाकर सभी को रवाना कर दिया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *