थाना टोनिका सिटी क्षेत्र मे सन्दिग्ध परिस्थिति में लटका मिला मजदूर का शव, मृतक के बड़े भाई के ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। सरकारी खाद गोदाम में खाली पड़े कमरे के दरवाजे पर फांसी के फंदे पर शव लटका देख गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजा और जांच शुरू की। वही परिजनों ने मृतक के भाई के ससुरालियों पर अवैध सम्बन्धो के कारण हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडौला गांव के कुटी पर प्राइमरी स्कूल के पास खाद गोदाम में सोमवार सुबह करीब 7 बजे गांव वालों ने फांसी के फंदे पर शव लटका देखा तो गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के प्रयास किये। कुछ ही देर में मृतक की शिनाख्त आसिफ ( 20 साल )पुत्र यामीन निवासी गांव दौजा थाना बड़ौत जिला बागपत के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम पर भेज मामले की जांच शुरू की। दरअसल ,मृतक खेकड़ा भट्टे पर मजदूरी करता था। जो अविवाहित था। मृतक के बड़े भाई जावेद की मंडौला गांव में ससुराल है। एसएचओ रमेश चंद राणा का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज जांच शुरू कर दी है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की मां ने लगाया बेटे की हत्या का आरोप
मृतक की मांता चांदो ने बताया कि मंडौला में उसके बड़े बेटे जावेद की ससुराल है। जहां मृतक का आना जाना था। आरोप है कि उसी दौरान मृतक के उसके बड़े भाई की साली से अवैध सम्बन्ध हो गये थे।साली के परिजनों को इसकी जानकारी होने पर वे नाराज चल रहे थे। मां का आरोप है कि रात खेकड़ा से उसके बेटे (मृतक) को साजिशन बुलाया गया है और उसकी हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिये लटका दिया गया।जिनका साफ कहना है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नही की है ,बल्कि उसकी हत्या हुई है।