औषधि निरीक्षक रामपुर तथा बरेली ने संयुक्त रूप से जनपद के स्वार, मुरसेना, खेमपुर एवं खौद सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों पर की औचक छापेमारी
वरुण जैन
स्वार। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में लॉक डाउन के दौरान विभिन्न मेडिकल स्टोर पर नियमित छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। औषधि निरीक्षक रामपुर राजेश कुमार तथा औषधि निरीक्षक बरेली विवेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जनपद के स्वार, मुरसेना, खेमपुर एवं खौद सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान उन्होंने विभिन्न दवाइयों की उपलब्धता एवं भंडारण का स्थलीय सत्यापन एवं अभिलेखों की नियमानुसार जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकतर मेडिकल स्टोर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पाए गए वहीं कुछ मेडिकल स्टोरों पर अभिलेख दुरुस्त न होने पर औषधि निरीक्षक ने संचालकों को जमकर फटकार भी लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान शत-प्रतिशत होम डिलीवरी की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू करें साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि औषधियों के दाम में भी अनावश्यक बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसे मामले की पुष्टि होती है तो कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू कराने में हर संभव जरूरी कदम उठाया जा रहा है जिसमें मेडिकल स्टोर संचालकों की सकारात्मक भागीदारी बेहद जरूरी है।
सैनिटाइजर, मास्क एवं ग्लव्स की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही निर्देशित किया कि वर्तमान में स्वास्थ्य इमरजेंसी का माहौल है तथा इन वस्तुओं को मूलभूत आवश्यकताओं में सम्मिलित किया गया है इसलिए यदि मास्क ग्लव्स, सैनिटाइजर आदि की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री की गई तो आपदा अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।