थाना कोतवाली क्षेत्र मे अचानक झोपड़ी में आग लगने से घर का सामान व भैस झुलसी
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। दोपहर करीब ढाई बजे परिवार खेत मे बनी झोपड़ी में सोया हुआ था। अचानक झोपड़ी में आग लग गयी। परिजन समय रहते बाहर निकल गये। लेकिन कई चारपाई सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया व एक भैस बुरी तरह झुलस गई। जिसकी हालत गम्भीर बनी है।
मूलरूप से गांव भजपुरा जिला बदायूं यूपी निवासी धर्मवीर पुत्र महेंद्र करीब 10 -11 साल से गढ़ी कटैया में किसान राकेश बंसल की जमीन बटाई पर लेकर साग सब्जी उगाने का काम करते है तथा खेत मे ही थाना लोनी क्षेत्र के खजूरी पुस्ता के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे है। सोमवार करीब ढाई बजे वे झोपड़ी में सो रहे थे। उसी दौरान उसमें अचानक आग लग गयी। उन्होंने किसी तरह दौड़कर जान बचाई।
धर्मवीर ने बताया कि घर के कपड़े व 4 -5 चारपाई जलकर राख हो गयी और झोपड़ी में खेत मालिक राकेश बंसल की बंधी भैस भी बुरी तरह झुलस गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने व शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़कर आये जिन्होंने इंजन से ट्यूबवेल चलाकर किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था और भैस बुरी तरह झुलस गई।जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।