वाराणसी – बाइक से बाहर निकलने के पहले, जाने ये नियम अन्यथा पड़ेगा पछताना
ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी में लॉकडाउन के मद्देनजर जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार अगर आप दोपहिया वाहन से घर के बाहर निकल रहे है तो आपको नियमो की जानकारी अति आवश्यक है। अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ेगा। दो पहिया वाहन से केवल आप स्वयं चल सकते है, दूसरी सवारी पीछे नही बैठा सकते है। वाराणसी के एसएसपी ने यह जानकारी देते हुवे कहा कि बावजूद अक्सर देखा जा रहा है कि दोपहिया वाहन पर एक से ज्यादा लोग बैठ कर घूम रहे हैं।
ऐसे लोगों को सचेत किया जाता है कि उनके खिलाफ सख्ती बरतते हुए ट्रैफिक रूल्स के तहत फोटो खींचकर चालान किया जाएगा। इसके साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। दोपहिया वाहन से चलते समय सर पर हेलमेट, चेहरे पर मास्क अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर जुर्माना भी चार्ज होगा।