पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक हिंदू को वायु सेना में पायलट के रूप में भर्ती किया गया है।
मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, राहुल देव को पाकिस्तान वायु सेना में जनरल ड्यूटी पायलट अधिकारी के तौर पर भर्ती किया गया है।
देव का संबंध सिंध प्रांत के सबसे बड़े ज़िले थारपार्कर से है, जहां हिंदुओं की एक बड़ी आबादी रहती है।
आल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के सचिव रवी दवानी ने वायु सेना में एक हिंदू पाकिस्तानी नागरिक के बतौर पायलट भर्ती होने पर ख़ुशी जताई है। उनका कहना था कि पाकिस्तान में कई अल्पसंख्यक सिविल सर्विस और सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्तानी हिंदू समुदाय में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर अकसर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इमरान ख़ान सरकार ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर कुछ क़दम उठाए हैं।
साभार (msm)