BHU के संगीत एवं मंच कला संकाय, गायन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का किया गया आयोजन
करिश्मा अग्रवाल
वाराणसी। ‘कोरोना काल : वैश्वीकरण एवं संचार क्रांति के परिप्रेक्ष्य में संगीत शिक्षण तथा मंच प्रस्तुतियों के विविध आयाम’ विषय पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
आयोजक डॉ० रामशंकर के द्वारा अतिथियों का स्वागत व तत्पश्चात डॉ० विजय कपूर के द्वारा परम्परानुसार विश्वविद्यालय के कुलगीत का गायन किया गया | डॉ० संगीता पंडित ने भी सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया |
प्रो० स्वतंत्र शर्मा ने यू०जी०सी० द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु बनाये गए कार्यक्रमों,प्रो० राजेश्वर आचार्य ने संगीतज्ञों की महत्ता का वर्णन, राजेश शाह ने संकट काल में उत्पन्न हुए नाकारात्मक वातावरण में सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया |
अतिथि वक्ताओं की श्रेणी में डॉ. विजयश्री शर्मा (USA), डॉ. विशाल जैन, डॉ. सुरेंद्र कुमार एवं डॉ. आरती मिश्र,प्रोफेसर पुष्पम नारायण, डॉ कुमार अम्बरीश चंचल ,श्रीमती रुपानी जी, प्रो. लावण्या कीर्ती, डॉक्टर विवेक फढनीश,प्रो.जीत राम शर्मा,आदि ने भी अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
वेबीनार के चौथे सत्र में डॉ ज्ञानेश चंद्र पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया है जिसमें पहले व्यक्ता के रूप में डॉ स्नेह आशीष दास जीने वर्तमान परिपेक्ष में ई लर्निंग की चुनौतियों पर प्रकाश डाला और यह बताया कि ई लर्निंग की शुरुआत से समय तथा व्यर्थ व्यय की बचत हो रही है दूसरे वक्ता के रूप में डॉ अरविंद कुमार जी ने बताया कि आज विज्ञान की सफलता के कारण हम किसी भी विषय का ज्ञान हर बैठे ई लर्निंग के माध्यम से कर सकते हैं तीसरी वक्ता के रूप में अंबिका कश्यप जी ने बताया कि किस प्रकार से ऑनलाइन प्रसारण में बड़ी कंपनियां बड़े कलाकारों को तो अवसर प्रदान कर रही है परंतु छोटे कलाकार इन अवसरों से वंचित रह जाते हैं इसके पश्चात अगली वक्ता डॉ वेणु अनीता जी ने बताया कि किस प्रकार इस संक्रमण काल में शिक्षण प्रशिक्षण बाधित हो गया था परंतु संचार माध्यमों के द्वारा इसे एक प्रारूप मिला है आपने बताया कि ऑनलाइन लर्निंग एक नवीन परिवर्तन है जो कि सहज रूप से अपनाया जाना चाहिए। सत्र का समापन प्रो. शरदा वेलेंकर और डॉ राम शंकर ने अंत में आभार व्यक्त कर किया।