कानपुर – कोरोना का जारी है कहर, सिपाही सहित 13 नये संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मची हडकम्प
आदिल अहमद/ मो0 कुमैल
कानपुर। कानपुर शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। कल देर रात गुरूवार को आई रिपोर्ट में शहर के 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें छह प्रवासियों समेत महाराजपुर थाने का एक सिपाही और डफरिन का कर्मचारी है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की माइक्रोबायोलॉजी लैब से देर रात 11 कोरोना संक्रमित की सूची जारी की गई। इसे स्टेट पोर्टल पर भी अपडेट कर दिया गया है।
इससे पहले मेडिकल कालेज की कोविड लैब ने दोपहर में बिल्हौर के एक युवक और एक अज्ञात के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। अज्ञात का सैंपल हैलट से भेजा गया था। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 351 हो गई है। जिला प्रशासन ने केजीएमयू से जारी सूची की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि नए संक्रमित मरीजों में छह प्रवासी कामगार हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी रैंडम सैंपलिंग की थी।
सूची के मुताबिक, महाराजपुर थाने के सिपाही और डफरिन अस्पताल के कर्मचारी के अलावा लक्ष्मपुरवा और बाबूपुरवा की एक-एक महिला के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बर्रा नई बस्ती निवासी कोरोना से मृत मरीज के परिवार का एक युवक भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा नोएडा से आए कल्याणपुर कलां निवासी दंपति, गाजियाबाद से आया लालबंगला की जेके कॉलोनी निवासी युवक, गाजियाबाद से आए ककवन के फत्तेपुर गांव निवासी पिता-पुत्री, मुंबई से लौटे घाटमपुर के असवारमऊ निवासी अधेड़ की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।