नोडल अधिकारी शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए लगातार कर रहे भ्रमण
गौरव जैन
रामपुर। नोडल अधिकारी सुरेन्द्र राम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लाॅक डाउन के अनुपालन की वास्तविक स्थिति एवं शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के बारे में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार उन्हें प्रदान की जारी सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए लगातार भ्रमण कर रहे है।
नोडल अधिकारी ने जनपद के तहसील शाहबाद एवं मिलक में स्थित आश्रय स्थलों में रखे गए लोगों की सुविधाओं एवं उन्हें प्रदान किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता जानने के लिए हीरा इण्टर कालेज, सेंटपाॅल एकेडमी एवं कम्यूनिटी किचन की व्यवस्थाएं देखी।
इसके बाद नोडल अधिकारी रामपुर शहर स्थित रोडवेज बस अड्डे पहुँचकर यात्रियों को विभिन्न जनपदों में पहुँचाने के सम्बन्ध में प्रशासनिक स्तर से करायी गई व्यवस्थाओं के बारे में तहसीलदार सदर से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। साथ ही एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह अनुपालन हो तथा शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य स्थानों तक पहुचाने के सम्बन्ध में जारी किए गए सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए।