नेपाल में फंसे तमाम भारतीयों को समाजसेवी ने रुकवाया अपने आलिशान होटल में
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी. देश में कोरोनावायरस के चलते इमरजेंसी जैसे हालात हैं ऐसे समय में देश के निवासी मजदूर पड़ोसी देश नेपाल स्थित कोरेंटाइन सेंटर में रह कर भारत में प्रवेश की अनुमति प्राप्त कर चुके थे। रात हो जाने के कारण वाहन आदि की व्यवस्था में देरी होने के चलते वह सब भंसार बॉर्डर पर ही फंसे हुए थे। जिनमें छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाएं भी थी जो वही खुले में रात गुजारने को विवश थे
यह जानकारी धनगढी कैलाली के उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष पुष्पराज कुंवर को जैसे ही लगी पुष्प राज कुंवर जो कि समाज सेवी भाजपा नेता रवि गुप्ता के बहुत ही घनिष्ट मित्र भी हैं और उनका धनगढ़ी स्थित होटल है। वह खुद अपनी गाड़ी से बॉर्डर पर आए व स्वयं अपनी अन्य गाड़ियों को बुलाकर सभी भारतीयों को अपने होटल ले गए उन्होंने सभी भारतीयों को अपने होटल में विश्राम करने के लिए जगह देने के साथ ही सभी के खाने पीने की व्यवस्था भी तत्काल कराई।
उसके बाद कल और आज वह सभी लोग वापस भारत अपने-अपने घर पहुंच गए जिनको लखीमपुर प्रशासन द्वारा लाया गया। रवि गुप्ता ने इस मदद के लिए पुष्पराज कुंवर को फोन करके धन्यवाद ज्ञापित किया।