रामपुर – सहकारी समिति कपनेरी के चेयरमैन के खिलाफ लेखपाल की तहरीर पर हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
गौरव जैन
रामपुर। लेखपाल और चेयरमैन रवि गंगवार के बीच का विवाद बढ़ता ही दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में रवि गंगवार ने जहा लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी वही अब लेखपाल के तरफ से तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओ में रवि गंगवार और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा सहकारी समिति कपनेरी के चेयरमैन रवि गंगवार सहित दो नामजद और दो अज्ञात पर दर्ज हुआ है। रवि गंगवार ने भी लेखपाल के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज करा रखा है।
लेखपाल विवेक राना द्वारा दर्ज करवाए गए मुक़दमे में आरोप लगाया है कि वह लदौरा और नारायनपुर में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। लाकडाउन में वह नगर पालिका परिषद के वार्ड चार कृष्णा विहार में राहत समिति सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके पास खाना बांटने की जिम्मेदारी है। 15 मई को खाना बांटने के लिए वह ज्वालानगर में भ्रमण कर रहा था कि उसको सामने से एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया। जब डंपर को रोकने का प्रयास किया, तो चालक उसको तेजी से लेकर राजेंद्र सक्सेना के यहां पर पहुंच गया। रेत को उतारना शुरू कर दिया। वह डंपर का पीछा करते हुए राजेंद्र सक्सेना के घर पहुंच गए जहां उसने चालक से रॉयल्टी के कागजात मांगे, तो वह कुछ नहीं दिखा सका। इस बीच राजेंद्र सक्सेना भी आ गया। फिर किसी बात को लेकर राजेंद्र सक्सेना और लेखपाल की नोकझोंक हो गई। बाद में आवाज सुनकर रवि गंगवार अपने कुछ लोगों के साथ आ गए। मेरे साथ गाली गलौज कर दी। इस दौरान और लेखपाल आ गए। उन लोगों ने बीच बचाव कर दिया लेकिन रवि गंगवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी कार का शीशा तोड़कर मेरा गला दबाने की कोशिश की। इस रिपोर्ट के दर्ज होने के पहले सहकारी समिति कपनेरी के चेयरमैन रवि गंगवार ने लेखपाल पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।