कोसी नदी पर अवैध खनन रोकने को ताबड़तोड़ छापेमारी
वरुण जैन
स्वार. अवैध खनन रोकने को राजस्व टीम लगातार छापेमारी कर रही है।राजस्व टीम ने फिर कोसी नदी के घाटों पर छापामार कार्रवाई कर अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर व खनन से भरा ओवरलोड डंपर पकड़ कर सीज किया है। पकड़े गए वाहनों को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
क्षेत्र के उपनगर की मसवासी चौकी के अंतर्गत कोसी नदी पर अवैध खनन रोकने के लिए राजस्व प्रशासन की टीमें लगातार छापेमारी कर अवैध खनन से भरे वाहनों की धरपकड़ करने में लगी है। प्रतिदिन कोई ना कोई वाहन राजस्व टीम के हाथ लग ही जाता है। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता के निर्देशन में राजस्व टीम बेहद सक्रिय भूमिका निभाने में लगी है। अवैध खनन पर हो रही लगातार हो रहीं छापामार कार्रवाई के बावजूद भी कोसी नदी से अवैध खनन का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की सुबह नायब तहसीलदार राजेश शर्मा ने राजस्व टीम के साथ कोसी नदी के घाटों पर छापामार कार्रवाई की। लेकिन खनन के धंधेबाजों की मुखबिरी बेहद सतर्क है। जिसके चलते राजस्व टीम के आने की खबर मिलते ही खनन के धंधेबाज भाग खड़े हुए। लेकिन राजस्व टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर व ओवरलोड खनन से भरा एक डंपर पकड़ ही लिया। हालांकि टीम को देखकर वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग निकले। राजस्व टीम ने पकड़े गए वाहनों को मसवासी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है।