स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट द्वारा 65 जरूरतमंदों को दिया गया राशन
गौरव जैन
रामपुर। लॉक डाउन में स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट द्वारा लगातार हर जरूरतमंद को खाद्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम रामपुर की तरफ से 65 जरूरतमंद लोगों को एलआईसी परिसर के सामने लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए राहत सामग्री वितरित की गई।
राहत सामग्री वितरण करने में एलआईसी के पदाधिकारी समर्थ अग्रवाल , राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी साथ ही मुख्य जीवन बीमा सलाहकार रामकृष्ण दास और स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद सिंह यादव ने प्रत्येक जरूरतमंद को खाद्य सामग्री और साथ में सुरक्षा को लेकर तथा कोरोना वाइरस से बचने के लिए मास्क वितरित किए।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद सिंह यादव ने सब को संदेश दिया कि आप घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले तथा 1 मीटर की दूरी बना कर रहे साबुन से हाथ साफ करते रहे और मास्क अवश्य पहने। इस अवसर पर अंकित कश्यप ,नरेंद्र पाल ,अजीत सिंह ,मनोज कुमार, नरेंद्र राजपूत, मनदीप सिंह ,गोपाल गुप्ता, धीरज यादव ,मुकेश राठौर ,अरविंद यादव , संदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।