अमन-ओ-सुकून और मस्ती के शहर बनारस में कोरोना की रफ़्तार, संक्रमितो की संख्या हुई 100 पार
ए जावेद/ मो0 सलीम
वाराणसी। अमन-ओ-सुकून तथा मस्ती के शहर बनारस में कोरोना रफ़्तार पकड़ता जा रहा है। जनपद वाराणसी में शहर के अलावा कोरोना गावो में भी अपने कदम बढ़ा चूका है। इस क्रम में आज वाराणसी में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैंl जिसमे 40 वर्षीया तथा 24 वर्षीया दो सगे भाई फूलपुर के निवासी हैं। तीसरा चिरईगांव, चौथा मरीज बड़ागांव तथा पांचवां चौबेपुर का निवासी हैl सभी मरीज मुंबई से लौटे हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पुष्टि इसकी की। इसके साथ ही अब वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 101 हो गई है।
संक्रमित मुंबई में एक मजदूरी का कार्य और दूसरा ड्राइविंग का कार्य करता था। 13 मई को दोनों एक ट्रक में सवार होकर वाराणसी आए एवं तत्काल ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचे जहां लक्षण पाए जाने पर इनका सैंपल लिया गया। 35 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर का निवासी है। मुंबई में यह ड्राइविंग का कार्य करता था। 13 मई को ट्रक से वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा। जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया।
ग्राम माधवपुर हरहुआ थाना बड़ागांव निवासी 32 वर्षीय चौथा मरीज मुंबई में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर काम करता था। यह मरीज ट्रक के माध्यम से वाराणसी पहुंचा एवं उसी दिन ईएसआईसी में जांच कराने गया, जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया। 30 वर्षीय पांचवा मरीज ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर का निवासी है। मुंबई में यह ड्राइविंग का काम करता था। जौनपुर की स्कॉर्पियो में सवार होकर यह वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया। वाराणसी में कुल 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, जिसमें 65 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है।