403 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
बापूनन्दन मिश्रा
रतनपुरा (मऊ) कोरोना महामारी के दौरान लाक डाउन के कारण रोजी रोटी पर आए संकट के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से अपने घरों को आने वाले प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। विकास खंड रतनपुरा के विभिन्न गाँवों में आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग सी.एच. सी, रतनपुरा(जोगापुर)पर एवं दो मोबाईल वैन के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को शाम पाँच बजे तक कुल चार सौ तीन लोगों की जाँच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र अधीक्षक डा.हंसराज सोनी ने बताया कि जाँच के पश्चात लोगों को होम क्वारंटीन के नियमों का सजगता से पालन करने, भौतिक दूरी, सैनिटाइजेशन, साबुन व हैंडवाश से कई बार हाथ धुलने तथा मास्क के प्रयोग के लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं।