वाराणसी – सुकून की खबरों के बाद फिर आये दो नए कोरोना पॉजिटिव केस
तारिक आज़मी
वाराणसी। अमन-ओ-सुकून का शहर बनारस कोरोना के लगातार जंग लड़ रहा है। राहत भरे दिन गुजरने के साथ हुई शान ने फिर से बेचैनी पैदा कर दिया जब शहर बनारस में दो नये पॉजिटिव मरीज मिले है। इनके साथ ही कुल संक्रमितो की संख्या 87 हो गई है। इसमें राहत की बात ये है कि अब तक 55 मरीज़ ठीक हो चुके है और अब केवल 31 ही एक्टिव है। एक मरीज़ की मौत हो चुकी है।
नये मिले केसों में एक नरिया सुंदरपुर वाराणसी में रहने वाले 73 वर्षीय बुज़ुर्ग हैं। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि बुज़ुर्ग जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है का बेटा लगभग 10 दिन पूर्व दिल्ली से वापस वाराणसी आया था। बुज़ुर्ग को जुखाम बुखार महसूस होने पर शंका के आधार पर उनके द्वारा बीएचयू फ्लू ओपीडी में स्वयं अपना सैंपल दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
वही दूसरा 58 वर्षीय मरीज जैतपुरा का रहने वाला है। वह अपर निदेशक स्वास्थ्य, वाराणसी मंडल के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। श्वास की समस्या होने के कारण मरीज द्वारा बीएचयू फ्लू ओपीडी में अपना सैंपल दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज एक राहत की खबर और भी है कि नेगेटिव आए परिणामों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती सीएससी शिवपुर के वार्ड बॉय जो कि सीरगोवर्धन हॉटस्पॉट से संबंधित है के द्वितीय फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आ गया है। अब उनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
इस दौरान आज जनपद में कुल 94 सैंपल लिए गए हैं। इसमें 33 सैंपल ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी, 25 बीएचयू तथा 36 सैंपल मोबाइल टीम द्वारा लिए गए हैं। अब तक जनपद में कुल 3096 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 2915 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है, जिसमें 87 का परिणाम पॉजिटिव आया, 2828 का परिणाम नेगेटिव आया वही 181 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकि है।
आज की रिपोर्ट के बाद अब नरिया सुंदरपुर नया हॉटस्पॉट बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 30 हो गई है, जिसमें बजरडीहा, लोहता व गंगापुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 27 हो गयी है। इन 27 हॉटस्पॉट में नक्कीघाट, पितरकुंडा, अर्जुनपुर, मड़ौली, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेगुलर, सप्तसागर, काशीपुरा, हरतीरथ, छोटी पियरी, सुजाबाद व गोला ऑरेंज जोन में आ चुके हैं, बाकी के 13 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं।