प्रधानमंत्री मोदी ने किया राष्ट्र को सम्बोधित, विपक्ष ने साधा निशाना
आफताब फारुकी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने आज शाम 4 बजे राष्ट्र के नाम सम्बोधन किया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए उनकी सरकार ने सही समय पर क़दम उठाए हैं। मोदी ने कहा कि सही समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फ़ैसलों ने भारत में लाखों लोगों की जान बचाई है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जब से अनलॉक-1 शुरू हुआ है, लोगों की लापरवाही बढ़ती चली जा रही है।
उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े गाइडलाइन को पालन करने के लिए सभी से अपील की और कहा कि चाहे गांव का प्रधान हो या प्रधानमंत्री, क़ानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम ग़रीब कल्याण योजना का विस्तार किया जा रहा है।
तू इधर उधर की न बात कर,
ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा,मुझे रहज़नों से गिला तो है,
पर तेरी रहबरी का सवाल है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 30, 2020
प्रधानमन्त्री के राष्ट्र के नाम सम्बोधन के बाद विपक्ष हमलावर मुद्रा में आ गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना की बात की और चीन का कोई ज़िक्र नहीं किया। इसी पर राहुल गांधी ने एक शेर के ज़रिए उन पर हमला किया। उन्होंने लिखा कि तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है। हालांकि राहुल ने अपने ट्वीट में शेर को थोडा गलत लिख दिया था। सही शेर है कि तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यों लुटा, मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है।
Forget condemning China, the PM is too afraid to even talk about it in his national address. #StopBhaashanTakeAction pic.twitter.com/2uxbczGirr
— Congress (@INCIndia) June 30, 2020
कांग्रेस ने मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिर्फ़ एक योजना के विस्तार के लिए राष्ट्र के नाम संबोधन की क्या ज़रूरत थी। कांग्रेस ने चीन का ज़िक्र नहीं किए जाने पर मोदी पर निशाना साधा और कहा कि चीन की निंदा करना तो दूर प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इस बारे में बात करने से भी डर रहे हैं।
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मोदी पर हमला करते हुए कहा कि केवल कुछ चीनी ऐप को बैन करने से कुछ नहीं होगा, हमें चीन को करारा जवाब देना होगा। ममता बनर्जी ने ये भी घोषणा कर दी कि उनके राज्य में ग़रीबों को जून 2021 तक मुफ़्त राशन दिया जाएगा।
.@PMOIndia aaj China par bolna tha, bol gaye CHANA par. Which was also necessary since your unplanned lockdown had left many working people without food.
Also noticed that you listed many festivals in coming months but missed Baqr Eid? Chaliye, phir bhi aapko peshgi Eid Mubarak
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 30, 2020
वही हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया इत्तेहाद उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री पर चीन को लेकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”प्रधानमंत्री को आज चीन पर बोलना था, बोल गए चना पर।” ओवैसी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने आने वाले महीनों में कई पर्व का ज़िक्र किया लेकिन वो बक़रीद का नाम लेना भूल गए। उन्होंने मोदी को बक़रीद की पेशगी मुबारकबाद भी दे दी।