कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, चीन को माकूल जवाब देने की उठी मांग
गौरव जैन
रामपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गांधी समाधि पहुंचकर बलवान घाटी में हुए शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर बरसे।
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गांधी समाधि पहुंचे जहां पर उन्होंने बलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी वही 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत के सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए जिस तरह से चीन ने भारतीय सैनिक को निशाना बनाया है उसी तरह से मोदी सरकार चीन को माकूल जवाब देना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से चाइना ने सीमाओं पर कब्जा कर रखा है उसे शीघ्र से शीघ्र कब्जा मुक्त कराया जाए और अपने कब्जे में लिया जाए। वहीं उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की सरकार तानाशाह बन चुकी है तानाशाही उन्होंने 2016 से शुरू की थी जिसमें उन्होंने अचानक रात को 12:00 बजे नोटबंदी का ऐलान किया था जिससे पूरे हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी और उस दिन से आज तक सरकार लगातार तानाशाही कर रही है वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि न तो भारत सुरक्षित है और न ही भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।