कोरोना का कहर – फिर मिले एक ही दिन में मिले लगभग 20 हज़ार नए संक्रमित केस, कुल संक्रमितो की संख्या 5.48 लाख हुई पार #Covid_19_Update
तारिक आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 5.48 लाख के पार पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सोमवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5,48,318 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 380 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 3,21,723 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 2.10 लाख एक्टिव केस मौजूद है।
आंकड़ों के मुताबिक, 28 जून यानी रविवार को 1,70,560 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं 28 जून तक कुल 83,98,362 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। पॉजिटिविटी रेट अर्थात् परीक्षण के दौरान लोगों के पॉजिटिव निकलने की दर 11.40 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले दस दिनों में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ी है। 20 जून को पॉजिटिविटी रेट 7.64 प्रतिशत थी, जो 29 जून को बढ़कर 11.40 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
भारत में अब तक कुल 5.48 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में चौथे स्थान पर है। अमेरिका में कुल संक्रमित 25.90 लाख है वही ब्राज़ील में 13.50 लाख है। इसके अलावा रूस में 6.34 लाख संक्रमित अब तक मिल चुके है। इसके बाद चौथे नम्बर पर भारत है और पांचवे पर यूके में 3.11 लाख संक्रमित अब तक ट्रैक हो चुके है।