लुट डकैती और तोड़फोड़ के मामले में सांसद आज़म खान का पूर्व मीडिया प्रभारी आया पुलिस हिरासत में, लूट का माल बरामद
गौरव जैन/ तारिक खान
रामपुर। दिनांक 24.06.2020 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली व थाना गंज से वांछित अभियुक्त फसाहत अली खाँ उर्फ शानू पुत्र फिरासत अली खां निवासी मोहल्ला इमली अस्मत खां थाना गंज को समय 12.10 बजे रात्रि मे तोपखाना गेट के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सांसद आज़म खान का पूर्व मीडिया प्रभारी बताया जाता है.
पुलिस का दावा है कि अभियुक्त की निशानदेही पर थाना कोतवाली व गंज के अलग-अलग मुकदमों से सम्बन्धित लूट व चोरी के रूपये व माल से बरामद हुआ। थाना कोतवाली रामपुर पर पंजीकृत 11 अभियोगो के सामान बरामद होने का पुलिस ने आज खुलासा किया और बताया कि बरामद माल में पुरानी मुद्रा के कुल 22500 रूपये, चादी की पायल 02 जोडी, सोने के 01 जोडी कानों के बुन्दें, सोने के 02 गले के हार, सोने की 01 अंगूठी, 02 भैस, लोहे की 01 जंजीर, भैस के गले की 04 घण्टी, साथ में थाना गंज पर पंजीकृत 05 अभियोग जिनसे कुल पुरानी मुद्रा के 4500 रूपये, सोने की 02 झुमकी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में जसपाल सिहं ग्वाल प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा, का0 विकास गौतम, का0 मुजम्मिल, का0 अर्जुन सिहं, म0हे0का0 अनीता, म0का0 ज्योति, निशीकौर शामिल रहें।