लखीमपुर (खीरी) – इंसाफ की खातिर दर दर भटक रही है रेप पीडिता, रेप की जानकारी के बाद पति ने भी दिया तलाक
फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी). एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर संजीदा नज़र आ रहे. वही लखीमपुर खीरी पुलिस की मुखिया पुलिस अधीक्षक पूनम के दहलीज़ के चक्कर लगा रही रेप पीड़ता को न्याय की आस हैं। बीते कुछ दिनों पहले ईशानगर थाना क्षेत्र में महिला से हुआ दुराचार के मामले में रेप पीड़िता के पिता ने ईशानगर थाने में रेप की तहरीर देकर रेप का मुकद्दमा लिखवाया था। ईशानगर पुलिस ने तहरीर लेकर रश्म अदायगी तो करली लेकिन रेप पीड़िता की माने तो 164 के बयान के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहा हैं।
यही नही पीडिता का आरोप है कि वह रेप पीड़िता को बराबर धमका रहा हैं। रेप पीड़िता का कहना हैं दरिंदगी को अंजाम देने वाले दरिंदे से डर लगता हैं। रेप पीड़ित महिला के पति ने रेप की खबर सुनकर पीड़ित को तलाक तक दे डाला। वही पीड़ित के पिता की माने तो वह अपनी बेटी के लिए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा हैं। वही उसका यह भी कहना हैं कि अपनी और अपनी बेटी की जान बचाने के लिए इधर उधर का सहारा लेना पड़ता हैं। अलबत्ता आलम यह हैं ना ही पीड़ित को थाने से न्याय मिल रहा ना ही पुलिस महकमे के आला अधिकारियो से आखिर कब तक युही पीड़ित रेप पीड़िता अधिकारियों की चौखट पर अपना माथा रगड़ती रहेगी ? आखिर कब मिलेगा रेप पीड़ित महिला को न्याय।