ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल में लोगो को जून 2021 तक मिलेगा मुफ्त राशन
आदिल अहमद
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए गरीब कल्याण योजना का विस्तार नवंबर अंत तक करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब दिवाली और छठ तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। इस पर 90,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम गरीब कल्याण योजना को नवंबर के आखिर तक आगे बढ़ाए जाने के कुछ ही देर बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा किया है कि उनके राज्य में जून 2021 तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा।
ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘बंगाल जून 2021 तक मुफ्त राशन देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के राशन की गुणवत्ता केंद्र की तुलना में अच्छी होती है और बंगाल में केवल 60 फीसदी लोगों तक ही केंद्र का राशन पहुंचता है।