पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही कारगर मुहिम को नये एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने दिया नया जोश
तारिक खान
प्रयागराज. नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपरेशन पाताल और बाज के नाम से अभियान चलाकर अपराध की जड़ को ही खत्म करने का बीडा़ उठाया है, उनके इस अभियान को आशा से अधिक सफलता मिल रही है पिछले दो दिनों मे ही जिले भर मे 60 से अधिक अवैध असलहों सहित लगभग इतने ही छुटभैये गिरफ्तार हुये,कई वाँछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है,अभियान मे सबसे अहम बात यह है कि जिले के थानेदारों मे भी नये मुखिया के सामने अपनी अपनी काबिलियत साबित करने की होड़ मची हुयी है।
बहरहाल कुछ भी हो प्रयागराज पुलिस आत्मबल और मनोबल दोनों से लबरेज पूरे मनोयोग से अपराधियों के लिए वर्तमान मे कहर बनी हुयी है। विशेषकर यमुनापार क्षेत्र मे अपराधियों के सिण्डीकेट को तोडऩे मे पुलिस को आशातीत सफलता मिल रही है। एसपी यमुनापार आईपीएस चक्रेश मिश्रा ने जिस तरह पिछले दिनों छोटे बडे सभी मामलों मे सख्ती दिखाई है उससे सफेदपोश सिण्डीकेट को बडा़ झटका लगा है। साथ ही पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढा़ है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने संक्षिप्त बातचीत मे बताया कि प्रयागराज ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश की पुलिस वर्तमान मे बेहतर कार्य कर रही है। प्रयागराज पुलिस निश्चित रूप से सार्थक पुलिसिंग को अंजाम दे रही है। प्रयागराज संवेदनशील जनपदों मे एक है।।